Department Name:
Hindi
Basic Details:
श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय का हहिंदी विभाग सिंस्थान के आरिंभभक विभागों में शाभमल है और विद्याभथियों का सिाांगीण विकास इसका लक्ष्य है। सिंकाय सदस्य पाठ्यक्रम से सम्बद्ध विषयों के भशक्षण के साथ विद्याभथियों को नैभिक मूल्यों के प्रभि भी चैिन्य करिे चलिे हैं। देश और समार्ज को एक समथि, सशक्त, सिंिेदनशील और जर्जम्मेदार नागररक सौंपना विभाग का उद देश्य है।
•विभाग द्वारा हहिंदी (विशेष) के अभिररक्त सम्प्रेषण, बी.ए (प्रोग्राम) के भलए हहदी अनुशासन, कौशल सिंिर्िन िथा सामान्य ऐजछिक पाठ्यक्रम, बी.कॉम (प्रोग्राम एििं ऑनसि) हेिु हहिंदी एििं भशक्षा-सिंकाय हेिु ITEP पाठ्यक्रम का पठन-पाठन हकया र्जािा है। एम.ए (हहिंदी) की ट्युटोररयल कक्षाएिं भी लगाई र्जािी हैं।
•पुस्िकों से ली गई अध्ययन सामग्री के साथ विद्याभथियों को ई-भशक्षण सामग्री भी मुहैया करिाई र्जािी है।
•विभागीय सिंस्था ‘साहहजययकी’ द्वारा समय-समय पर अनेक िात्रोपयोगी पाठ्यक्रमेिर एििं सािंस्कृभिक गभिविभर्यों का आयोर्जन हकया र्जािा है।
•विभाग द्वारा यू.र्जी.सी, आकाशिाणी िथा भारिीय पुराियि पररषद् र्जैसी अनेक सिंस्थाओिं के सिंयुक्त ियिािर्ान में राष्ट्रीय-अिंिरराष्ट्रीय सिंगोवियााँ, कवि सम्मलेन, विद्वान विषय-विशेषज्ञों के िक्तव्य आहद भी आयोजर्जि हकए र्जािे हैं।
•विद्याभथियों के कम््यूटर-कौशल विकास हेिु कायिशालाएिं, अिंिरमहाविद्यालय स्िर की विविर् साहहजययक प्रभियोभगिाएाँ और रोर्जगारपरक िािािएिं भी विभाग आयोजर्जि करिा रहा है।
•विगि दो िषों से हहिंदी विभाग स्िरार्ज प्रकाशन के साथ िीन िषों के भलए एक समझौिा ज्ञापन में भी अनुबिंभर्ि है, जर्जसके माध्यम से प्रययेक िषि विभाग की चयभनि पािंच िात्राएिं स्िरार्ज प्रकाशन में इिंटनिभशप हेिु र्जा रही हैं । इस दौरान िे प्रकाशन से सिंबिंभर्ि बारीहकयों से पररभचि होंगी। उदन्हें पुस्िक व्यिसाय प्रूफ- शोर्न, किंपोजर्जिंग आहद के बारे में र्जानकारी प्राप्त होगी और िे भविष्य के भलए बेहिर रूप से िैयार हो सकेंगी ।
•अकादभमक िषि 2022-23 के दौरान विभाग ने अपना प्रथम हहिंदी उदयसि ‘परिार्ज’ के नाम से इिंहियन ऑयल के वित्त पोषण से आयोजर्जि हकया था र्जो आयल इिंहिया के सौर्जन्य से 2023-24 में भी र्जारी रहा । इस उदयसि के दौरान कथा-िाचन, लोक गायन, कवििा-पाठ, िाद वििाद र्जैसी अनेक अिंिर महाविद्यालय स्िर की प्रभियोभगिाएिं आयोजर्जि की गई। अनेक महाविद्यालयों के विद्याभथियों ने इसमें बढ़ चढ़कर हहस्सा भलया।
•प्रययेक िषि महाविद्यालय की िावषिक पवत्रका ‘श्यामा’ के हहिंदी खिंि, एििं हर िीसरे िषि सम्पूणि पवत्रका का सिंपादन विभाग के सिंकाय सदस्यों द्वारा हकया र्जािा है। इसमें िात्र-सिंपादक मिंिल भी र्जुड़ा होिा है| हर साल िृिीय िषि, हहिंदी (विशेष) की एक िात्रा विद्याथी-सिंपादक के रूप में चयभनि की र्जािी है।
•‘सुगिंभर्का’ शीषिक से प्रकाभशि विभाग की िावषिक ई-पवत्रका के सिंपादन-दाभययि का भनििहन भी सिंकाय- सदस्य करिे हैं, यहााँ भी विद्याथी सिंपादक-मिंिल र्जुड़ा होिा है।
•हहिंदी-विभाग के पास अपना पुस्िकालय है जर्जसमें पाठ्यक्रम सिंबिंर्ी पुस्िकों, सहायक पुस्िकों आहद के साथ हहिंदी की कई साहहजययक पवत्रकाएाँ भी सिंकभलि हैं। साथ ही, प्रभियोगी परीक्षाओिं की िैयारी की दृवि से भी कुि पवत्रकाएाँ मिंगिाई र्जािी हैं। केंद्र एििं राज्य स्िरीय प्रभियोगी परीक्षाओिं, बी.एि, एम.ए प्रिेश परीक्षा, यू.र्जी.सी नेट आहद की िैयारी से र्जुड़ी अध्ययन सामग्री भी विभागीय पुस्िकालय में
उदपलब्र् है। सिंकाय
-सदस्यों के मागिदशिन में विभाग की दो चुनी हुई िात्राएिं पुस्िकालय के सिंचालन का जर्जम्मा उदठािी हैं।
•हहिंदी-विभाग के सिंकाय सदस्य महाविद्यालय की विभभन्न सभमभियों, यथा- IQAC , सािंस्कृभिक सभमभि, शोर्-सभमभि, िाद-वििाद सभमभि, बुक-क्लब, परीक्षा सिंयोर्जन सभमभि, NAAC सभमभि, NIRF सभमभि आहद के सहक्रय सदस्य/नोिल अभर्कारी हैं।
•विभाग की िात्राएिं भी विभभन्न सभमभियों और एन.एस.एस िथा एन.सी.सी से र्जुड़ी हैं, विभभन्न खेल प्रभियोभगिाओिं में िे बढ़-चढ़ कर हहस्सा लेिी रही हैं।
•प्रययेक िषि श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के हहिंदी-विभाग की कई िात्राएिं उदछच-भशक्षा की हदशा में अग्रसर हो एम.ए, एम.हफल एििं पी एच.िी में प्रिेश पािी हैं।
•अनेक पूिि िात्राएिं हदल्ली विश्वविद्यालय समेि देशभर के कई विश्वविद्यालयों में भशक्षणरि हैं, इनमें से कई बेहिरीन स्कूलों में भी पढ़ा रही हैं। कई विद्याभथियों ने UGC-NET/ JRF की परीक्षा में सफलिा प्राप्त की है | हमारी पूिि िात्राएिं लेखन, सम्पादन, किंटेंट-हक्रएशन आहद क्षेत्रों में भी सहक्रय हैं।
Course Details:
विभाग द्वारा हिंदी (विशेष) के अतिरिक्त सम्प्रेषण, बी.ए (प्रोग्राम) के लिए हिदी अनुशासन, कौशल संवर्धन तथा सामान्य ऐच्छिक पाठ्यक्रम, बी.कॉम (प्रोग्राम) हेतु हिंदी एवं शिक्षा संकाय हेतु ITEP पाठ्यक्रम का पठन-पाठन किया जाता है। एम.ए (हिंदी) की ट्युटोरियल कक्षाएं भी लगाई जाती हैं।